सोनभद्र, मई 20 -- सोनभद्र। उत्तर प्रदेश आशा वर्कर्स यूनियन और मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के बैनर तले आशाओं व रसोइयों ने मंगलवार को बकाया मानदेय, न्यूनतम वेतन, ईपीएफ सहित विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। चेतावनी दी अगर शीघ्र ही मांगों को पूर्ण नहीं किया गया तो आंदोलन किया जाएगा। रसोइयों ने कहा कि मध्यान्ह भोजन योजना के तहत प्रदेश भर में रसोइयां की भूमिका निभा रही रसोइया कर्मियों के बेहतरी, उनके जीवन जीने लायक मानदेय, सामाजिक सुरक्षा और उनकी सेवाओं की निरंतरता के संबंध में आज तक सरकार की तरफ से कोई चिंता नहीं की गई। रसोइयों मांग किया कि न्यूनतम मानदेय, ईपीएफ, ईएसआई, ग्रेच्युटी सहित सामाजिक सुरक्षा अनुमन्य किया जाए। उधर आशाओं ने कहा कि पिछले वित्तीय वर्ष के राष्ट्रीय अभियानों के समस्त बकाया का भुगतान तत्काल कराया ...