हाथरस, जनवरी 16 -- हाथरस। जिले में आयुष्मान भारत योजना के तहत कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) मिशन निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के नाम पर शुक्रवार को सीएमओ को लंबित कमिटेड भुगवान, दिसंबर महीने का मानदेय सहित अन्य बकाया भुगान कराए जाने को लेकर ज्ञापन सौंपा। सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) द्वारा सीएमओ डॉ. राजीव रॉय को दिए ज्ञापन में कहा कि प्रधानमंत्री जी की महत्वाकांक्षी योजना (एबी-एचडब्ल्यूसी) के अंतर्गत प्रदेश भर में कार्यरत सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ग्रामीण क्षेत्र की जनता को निरंतर, समर्पित एवं जिम्मेदारीपूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। यह अत्यंत खेद का विषय है कि इसके बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारियों को उनका वित्तीय वर्ष 2024-25 का कमिटेड भुगतान अब तक पूर्ण रूप से प्राप्त नहीं ...