जमशेदपुर, सितम्बर 13 -- जमशेदपुर। ट्रेनों में जांच ड्यूटी करने वाले टिकट निरीक्षक को 1 वर्ष से ट्रैवलिंग एलाउंस नहीं मिला है। इससे चक्रधरपुर मंडल मेंस यूनियन के संयोजक मनोज कुमार सिंह और टाटानगर के ब्रांच अध्यक्ष शिवकुमार शिव ने सहायक वाणिज्य प्रबंधक बबन कुमार को ज्ञापन देकर जल्द ट्रैवलिंग एलाउंस के भुगतान की मांग की है। इसके अलावा टिकट निरीक्षक के रेस्ट रूम में सभी तरह की सुविधा मुहैया कराने की मांग रखी। टाटानगर मेंस यूनियन ब्रांच अध्यक्ष शिवकुमार शिव ने बताया कि हावड़ा के रेस्ट हाउस में भी एसी की सुविधा टिकट निरीक्षक को नहीं मिलती है इससे दक्षिण पूर्व रेलवे जोन को तत्काल रेस्ट हाउस रूम की सुविधा में सुधार करनी चाहिए। रेल अधिकारियों को ज्ञापन सौंपने के दौरान मेंस यूनियन ने कई अन्य समस्याओं को भी उठाया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...