फिरोजाबाद, नवम्बर 20 -- विद्युत उपकेंद्र यूपीएसआईडीसी के अंतर्गत विभिन्न गांव में अभियान चलाते हुए विद्युत विभाग की टीम ने 15 घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। विद्युत पोल से सभी के कनेक्शन काटे गए। यह उपभोक्ता काफी समय से अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। अवर अभियंता कयामुद्दीन खां ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकाया बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ यह अभियान पानीगांव, टापाखुर्द एवं नगला पानसहाय चलाया गया। अभियान के तहत बिलों का भुगतान न करने वाले 15 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। उन्होंने बताया कि यह लोग काफी समय से अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। उन्होंने कहा कि हादसे में संविदाकर्मी लाइनमैन की अचानक मौत होने से अभियान रोकना पड़ा। उन्होंने कहा कि यह अभियान शुक्रवार को भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस...