बगहा, अगस्त 24 -- बगहा, नगर प्रतिनिधि। बकाया राजस्व वसूली को लेकर बिजली विभाग अलर्ट मोड में है। बकाया वसूली को लेकर विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है। अभियान को लेकर विभाग के कनीय अभियंताओं के नेतृत्व में 11 टीमों का गठन किया गया है। टीम शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में बकायादारों के यहां जाकर बकाया की वसूली करेगी। साथ ही साथ बकाया जमा नहीं करने वाली उपभोक्ताओं का कनेक्शन काटा जाएगा एवं उन पर विभागीय कार्रवाई भी की जाएगी। बगहा विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता आलोक अमृतांशु ने बताया कि सरकार की ओर से 125 यूनिट बिजली हर महीने मुफ्त दी जा रही है। जिससे विभाग के राजस्व में भारी गिरावट हुआ है। उन्होंने बताया कि विद्युत प्रमंडल के 19 000 उपभोक्ताओं पर विभाग का करोड़ों रुपए का राजस्व बकाया है। उन्होंने बताया कि विभागीय स्तर पर इन उपभोक्त...