फिरोजाबाद, जुलाई 1 -- राजस्व वसूली को लेकर शासन द्वारा दिए गए कड़े निर्देश के बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आ गए हैं। पहले दिन ग्रामीण एवं शहरी अंचलों में बिलों का भुगतान न करने वाले उपभोक्ताओं के घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। पहले दिन 100 से अधिक घरों के कनेक्शन काटे गए। सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत चलाए गए अभियान के दौरान लगभग दो दर्जन घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। अवर अभियंता राहुल अग्रवाल ने बताया कि यह उपभोक्ता काफी समय से बिलों का भुगतान नहीं कर रहे थे। लेबर कॉलोनी, रामनगर, न्यू रामनगर विद्युत उपकेंद्र क्षेत्र के अंतर्गत चलाए अभियान के 75 घरों के कनेक्शन काट दिए गए थे। क्षेत्रीय उपखंड अधिकारी जसरथ सिंह ने कहा है कि बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...