नवादा, फरवरी 22 -- कौआकोल, एसं प्रखंड की पाली पंचायत के ओखरिया गांव में शुक्रवार को बिजली विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। बिजली बिल समय पर नहीं जमा करने के आरोप में बिजली विभाग ने पूरे गांव की ही बिजली काट दी है। जिससे इस गांव में लोगों के लिए काफी समस्या उत्पन्न हो गई है। विद्युत विभाग के कनीय अभियंता अनीश कुमार ने बताया कि ओखरिया गांव में 90 कनेक्शनधारी के विरुद्ध लगभग 10 लाख रुपए का बिजली बिल बकाया है। विभाग द्वारा कई बार नोटिस देकर एवं अन्य माध्यमों से बिल जमा करने का निर्देश दिया गया है। बावजूद उपभोक्ताओं द्वारा बिल जमा नहीं किया गया। जिससे बाध्य होकर वरीय पदाधिकारी के आदेश पर पूरे गांव की बिजली सामूहिक रूप से काट दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...