नोएडा, नवम्बर 13 -- सोसाइटी पर लगभग 8 लाख रुपये का बकाया मल्टी प्वाइंट होने की वजह से फ्लैटों में बिजली की आपूर्ति जारी है ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने लगभग आठ लाख रुपये का बकाया बिल जमा न करने पर सूरजपुर साइट-सी स्थित न्यूटेक ला गैलेक्सिया सोसाइटी में सामान्य क्षेत्र की गुरुवार को बिजली काट दी। सोसाइटी पर चार महीने से अधिक समय का बिल बकाया है। फ्लैटों में बिजली की आपूर्ति की जा रही है। वहीं मंगलवार को सेक्टर गामा-टू स्थित उप निबंधन दफ्तर की बिजली काट दी गई थी। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि बकाया बिल का भुगतान न करने पर सेक्टर सूरजपुर साइट-सी में स्थित न्यूटेक ला गैलेक्सिया सोसाइटी ब्लॉक-एच के कॉमन एरिया (सामान्य क्षेत्र) की बिजली काट दी गई है। सोसाइटी पर लगभग आठ लाख रुपये का बिजली बि...