नोएडा, नवम्बर 21 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड (एनपीसीएल) ने बकाया बिल जमा नहीं करने पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित महागुन माईवुड्स सोसाइटी की बिजली शुक्रवार दोपहर काट दी। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। एक सप्ताह पहले भी बिजली काटी गई थी। सोसाइटी पर 1.60 करोड़ रुपये बकाया है। हालांकि बिल्डर प्रबंधन द्वारा बिल जमा करने का लिखित में आश्वासन मिलने पर देर शाम बिजली आपूर्ति बहाल कर दी गई। महागुन माईवुड्स सोसाइटी के 31 टॉवर में 15 हजार से अधिक परिवार रहते हैं। लोगों का कहना है कि हर माह रखरखाव शुल्क जमा किए जाने के बाद भी बिल्डर प्रबंधन द्वारा बिल जमा नहीं किया जा रहा है। इस समय सोसाइटी पर 1.60 करोड़ रुपये का बकाया हो गया है। एनपीसीएल के प्रवक्ता मनोज झा ने बताया कि कई बार नोटिस दिए जाने के बाद भी बकाया ब...