रुडकी, मार्च 20 -- भगवानपुर क्षेत्र के माहेश्वरी गांव में ऊर्जा निगम की टीम ने बिल वसूली को लेकर कैंप लगाया। ग्रामीणों ने करीब 2.38 लाख रुपये का बिल जमा किया। कुछ ग्रामीण अधिक बकाया होने पर भी बिल जमा नहीं कर पाए। विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर अधिक बकाया वाले आठ लोगों के कनेक्शन काटे और मीटर उखाड़ कर अपने कब्जे में ले लिए। अवर अभियंता मोहम्मद वसीम ने बताया कि मार्च में विभागीय अधिकारों द्वारा बिल वसूली के कड़े निर्देश दिए गए हैं। टारगेट पूरा करने के लिए क्षेत्र में शिविर का आयोजन किया जा रहा है लेकिन कुछ उपभोक्ता बिल जमा करने को लेकर गंभीर नहीं है। इस दौरान आठ लोगों के कनेक्शन काट दिए गए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...