नई दिल्ली, मई 16 -- यदि आपका 10 हजार से ज्यादा बिजली बिल बकाया है, तो जल्दी जमा कर दें। नहीं तो आपके घरों की बिजली काट दी जाएगी। यह संदेश झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड के द्वारा लीगल नोटिस के माध्यम से दिया जा रहा है। एक मई से अभी तक रांची शहर के 6 हजार बिजली उपभोक्ताओं को लीगल नोटिस भेजा जा चुका है। इसमें बिजली काटने सहित कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी जेबीवीएनएल के द्वारा दी गई है। इसमें ऐसे उपभोक्ता हैं, जिसका बकाया 10 से 25 हजार और उससे भी ज्यादा है। यह नोटिस डोरंडा डिविजन, सेंट्रल डिविजन, कोकर डिविजन, रांची पूर्वी विद्युत प्रमंडल, रांची पश्चिमी डिविजन और न्यू कैपिटल डिविजन के एसडीओ स्तर के पदाधिकारियों के द्वारा भेजा जा रहा है। स्मार्ट मीटर लगने के बाद राजस्व वसूली व बकाया वसूली को लेकर विभाग कड़ाई बरत रहा है। मई में बिजली काटन...