संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। नगर पंचायत बखिरा के कार्यालय पर शनिवार को विद्युत उपखण्ड अधिकारी मेंहदावल व अवर अभियंता बखिरा ने चेयरमैन से मुलाकात की। जिसमें ओटीएस योजना को लेकर चर्चा हुई। चेयरमैन मोहम्मद आमिर अंसारी ने बिजली बिल सुधार के काम में सहयोग देने की बात कही। चेयरमैन की तरफ से सभासद व अन्य सहयोगियों के द्वारा प्रचार प्रसार का आश्वासन दिया। ताकि अधिक से अधिक उपभोक्ता इस योजना का लाभ उठा सकें। इस मौके पर उपखण्ड अधिकारी हरीश मिश्र ने बताया कि 2025-2026 की बिजली बिल राहत योजना 01 दिसम्बर 2025 से प्रारम्भ हो रही है। यह तीन चरणों में लागू रहेगी। प्रथम चरण की समाप्ति 31.12.2025 को हो रही है। द्वितीय चरण की समाप्ति 31.01.2026 को एवं तृतीय चरण की समाप्ति 28.02.2026 को हो रही है। विद्युत चोरी के प्रकरणों में राजस्व निर...