मेरठ, सितम्बर 20 -- बंबा बाईपास स्थित पर्ल रेजिडेंसी कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर करीब तीन बजे बिजली गुल हो गई। कई घंटे तक आपूर्ति ठप रहने से कॉलोनीवासी परेशान हो गए। उमस और गर्मी से बेहाल लोग कॉलोनी के मुख्य गेट पर जमा हो गए और हंगामा करते हुए बिल्डर पर मानसिक उत्पीड़न का आरोप लगाया। कॉलोनीवासियों का कहना है कि हर माह समय पर बिजली के पैसे बिल्डर को देने के बावजूद बकाया जमा न होने से आपूर्ति ठप हुई है। लोगों ने बताया कॉलोनी पर करीब 13 लाख का बिजली बिल बकाया है। आरोप है बिल्डर कॉलोनीवासियों से वसूली करता है, लेकिन समय पर बिजली विभाग को भुगतान नहीं करता। लोगों ने कहा लगातार मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना बर्दाश्त से बाहर हो गया है। अगर जल्द बिजली आपूर्ति बहाल नहीं हुई तो उच्चाधिकारियों से शिकायत करने के साथ उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। लोगों ने ...