प्रयागराज, नवम्बर 25 -- घरेलू काम करने का बकाया पैसा मांगने पर जॉर्ज टाउन थाना क्षेत्र निवासी एक युवती के साथ बदसलूकी व मारपीट का आरोप सामने आया है। आरोपी सानू के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार, उतरांव की मूलनिवासी युवती जॉर्ज टाउन में रहकर घरेलू कार्य करती है। दो दिन वह एक घर में काम करने गई थी, जहां आरोपी सानू ने उससे अभ्रदता की। इसके बाद 24 नवंबर को जब काम के रुपये मांगे, तो उसके साथ मारपीट की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...