मऊ, जून 25 -- मधुबन। थाना क्षेत्र के मितनपुर सेमरा में बकाया पैसा वापस मांगने पर दबंग युवकों ने एक युवक को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने घायल महिला की तहरीर पर कुल तीन लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। घायल महिला सोना पत्नी रामायन यादव का आरोप है कि गांव में छोटी सी दुकान कर परिवार का भरण पोषण करती है। गांव के अमरजीत और अमरनाथ ने दुकान से उधार सामान लिया था। जब उसके लड़के ने उधार पैसा मांगा तो उक्त दोनों युवकों ने उसके लड़के से मारपीट करने लगे। जब वह मौके पर पहुंची तो उक्त दोनों ने अपनी मां उषा देवी पत्नी सुरेंद्र के कहने पर उसे मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया। इस मामले में पुलिस ने घायल महिला की तहरीर पर तीनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...