रांची, सितम्बर 2 -- नामकुम, संवाददाता। टाटीसिलवे थाना क्षेत्र के आरा गांव निवासी विजय कुमार ने अपने पड़ोसी फर्नीचर दुकानदार पर बकाया पैसा मांगने पर मारपीट करने की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थाने में दिए आवेदन में विजय विजय ने बताया कि आरोपी ने बीच-बचाव करने गई पत्नी से भी दुर्व्यवहार किया है। उन्होंने बताया कि बकाया पैसा जब अरविंद और शिवपूजन काफी दिनों से नहीं दे रहे थे तब वे पैसा मांगने गए थे। दोनों आरोपियों ने अपने दो अन्य मिस्त्रियों की मदद से जेब से 13 हजार रुपये और निकाल लिया। इस मामले में टाटीसिलवे पुलिस ने विजय के आवेदन पर चारों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...