मुंगेर, जुलाई 18 -- हवेली खड़गपुर, एक संवाददाता। गुरुवार को हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के खैरा गांव में बकाया पैसा मांगने गये व्यक्ति के साथ जमकर मारपीट की गई जिसमें एक व्यक्ति जिसखमी हो गया। इस घटना को लेकर मारपीट में जख्मी खैरा गांव निवासी विजय साह का पुत्र दीपक कुमार ने हवेली खड़गपुर थाना में आवेदन देकर तीन व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज कराया है। अपने आवेदन में दीपक कुमार ने बताया है कि मैंने मूंग खरीदने के लिए खैरा गांव निवासी सुधीर साह के पुत्र राजू कुमार को 5 हजार रुपया दिया था। वही जब बकाया पैसा मांगने गया तो राजू कुमार, रितेश कुमार तथा अमित साह तीनों ने गाली-गलौज करते हुए मेरे साथ मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया। वही इस संबंध में हवेली खड़गपुर थानाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट मामले में दीपक कुमार के आवेदन के आधार पर 3 ...