गिरडीह, सितम्बर 6 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। बकाया पैसा मांगने पर दुकान में घुसकर मारपीट, तोड़फोड़ व सामान नष्ट कर दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना शुक्रवार को पचंबा थाना क्षेत्र के सिकदारडीह-पचंबा मुख्य पथ के तिवारीडीह की है। इस संबंध में तिवारीडीह निवासी पप्पू कुमार दास द्वारा पचंबा थाना में लिखित शिकायत की है। पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है। पप्पू का कहना है कि वह अपनी दुकान पर था। उसी समय डिम्पल उर्फ अफरोज एवं आबिद उसकी दुकान होकर बाजार जा रहा था। डिम्पल के पास उसका ढाई हजार रूपये बकाया था। उसने डिम्पल से अपना पैसा मांगा और कहा कि बहुत दिन हो गया है। इतने में वह गरम हो गया और बताने की धमकी देकर चला गया। थोड़ी देर बाद डिम्पल अपने भाई आबिद एवं सिकदारडीह के अन्य 8-10 लोगों के साथ आया और दुकान में घुसकर उसके साथ मारपीट व तोड़फोड़ ...