मऊ, सितम्बर 9 -- चिरैयाकोट। नगर के युशुफाबाद मुहल्ला निवासी जमाल अंसारी की बाजार के मछली मार्केट के गेट पर गुमती में किराना का सामान बेचता है। सोमवार की शाम अपने दुकान पर था। इस दौरान अज्ञात गांव निवासी बकाएदार से 1330 रूपये बकाया की मांग की। आक्रोशित होकर बकाएदार कई लोगों के साथ दुकान पर पहुंचा। गाली देते हुए दुकान में तोड़फोड़ की और दुकानदार की पिटाई करने लगा। इस दौरान किसी तरह दुकानदार जान बचाकर भाग निकला और थाने पहुंच कर घटना की जानकारी दी। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुट गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...