कौशाम्बी, अगस्त 19 -- चरवा थाने के सैयद सरावां गांव की फातिमा महबूब पत्नी नोमान ने बताया कि उसकी सास इशरत के नाम पर एक आटो थी। उसने आठ माह पूर्व उस आटो को केसी का पूरा गांव निवासी एक युवक को 50 हजार रुपये में बेच दिया था। वह युवक 40 हजार रुपये देकर आटो लेकर चला गया था। साथ ही शेष रकम जल्द ही देने का वादा किया था। पैसे मांगने पर वह वादा करता रहा। सोमवार की शाम बकाया पैसा मांगने पर वह आगबबूला हो गया। आरोप है कि आटो का मालिकाना हक ट्रांसफर कराने के साथ पैसे मांगने पर उसने मारपीट की धमकी दी। लोगों के बीच बचाव करने पर माहौल शांत हुआ। पीड़ित महिला ने थाने जाकर युवक के खिलाफ मामले की तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस शिकायत की जांच में जुट गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...