गोंडा, सितम्बर 29 -- गोण्डा, संवाददाता। शहर के महारानीगंज निवासी फल विक्रेता अरबाज को बकाया पैसा मांगने पर रविवार रात चाकू मार कर जख्मी कर दिया गया। मामले में पुलिस ने जानलेवा हमले समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी मोहम्मद अहमद को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जाता है पीड़ित अरबाज अहमद 15 हजार रुपये के केले का बकाया पैसा मांगने अहमद निवासी महारानीगंज के पास गया था। देर रात जब अहमद केले बेचकर घर लौट रहा था, तब अरबाज ने उससे पैसे मांगे। अहमद ने सुबह पैसे देने की बात कही, लेकिन अरबाज ने तुरंत भुगतान पर जोर दिया क्योंकि उसे सुबह बाजार के लिए पैसे चाहिए थे। इससे नाराज होकर अहमद ने गाली-गलौज करते हुए अपने ठेले पर रखे चाकू से अरबाज के सीने पर वार कर जख्मी कर दिया । आसपास के लोगों ने किसी तरह अरबाज को बचाया और उसके परिजनों को सू...