मोतिहारी, सितम्बर 23 -- सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत बिसरहिया गांव निवासी माजीद आलम को शनिवार की संध्या ढाका में चाकू मार जख्मी कर दिया गया। मामले को लेकर कुंडवा चैनपुर थानान्तर्गत मेसौढ़ा गांव निवासी फसिउद्दीन को आरोपित किया गया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। मामले में माजीद आलम ने ढाका थाना में एफआईआर दर्ज कराते हुए कहा है कि शनिवार को ढाका में केला बेचने के क्रम में आरोपी दस बारह अन्य व्यक्तियों के साथ आया और कहने लगा कि दूबारा पैसा मांगने आया तो जान से मार देंगे। जब उसने विरोध किया तो चाकू से कान, गर्दन व अन्य जगहों पर वार कर जख्मी कर दिया। उनका इलाज ढाका अनुमंडलीय अस्पताल में कराया गया। घटना का कारण यह है कि वे आरोपी के यहां ड्राइवरी का काम करते थे। दो माह का सोलह हजार रूपये मजदूरी बकाया है। दो दिन पूर्व वे बकाये ...