लखीमपुरखीरी, फरवरी 19 -- ठेके पर दी जमीन का पैसा मांगने पर ठेकेदार ने गाली गलौज करते हुये मारपीट की। पुलिस ने पीडित की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हैदराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चांदामऊ निवासी रंजीत पुत्र रामसागर ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसने अपनी जमींन गांव के ही रहमतदीन पुत्र बदरूद्दीन को ठेके पर दी थी। जिसका 85 हजार रूपये बकाया था। उसने 15 फरवरी को खेत पर रहमतदीन पर बकाया पैसों की मांग की तो रहमतदीन, अनीश व असलम पुत्रगण रहमतदीन एवं हिजाज पुत्र छोटे पैसे न देकर गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर उक्त लोगें ने उसके साथ मारपीट की। जब बीच बचाव करने उसके पिता रामसागर आये तो उन्हें भी मारा पीटा। जिससे दोनों लोगों को चोटें आ गई।पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...