सुल्तानपुर, जून 13 -- कादीपुर, सुलतानपुर। खरीदे गए क्रेशर का पूरा पैसा न देने के मामले में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर दो लोगों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया है। पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के बीरी हाजीपुर गांव के वीरेंद्र निषाद ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते 24 अप्रैल 2025 को दोस्तपुर थाने के हटियवा गांव के शिवम वर्मा एवं जयसिंहपुर गांव निवासी अजय वर्मा को क्रेसर मशीन तथा 25 हॉर्स पावर का डीजल इंजन, सॉफ्टीन आदि उपकरण तीन लाख 31 हजार रुपए में बेचा था। खरीदते समय ही उसे उक्त दोनों लोगों ने 2 लाख 22 हजार 850 रुपए का भुगतान ऑनलाइन कर दिया था। बचे हुए लगभग एक लाख रुपए घर चलने पर देने की बात कही थी। जब वह पैसा लेने उनके घर गया तो आरोप है कि उन लोगों ने गालियां देते हुए मारने के लिए दौड़ा लिए। बुधवार को पीड़ित की...