जमुई, जून 3 -- जमुई, निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में रविवार की रात बकाया पैसा बाद में देने की बात कहने पर पड़ोसी ने एक ही परिवार के चार लोगों को पीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। घटना की जानकारी टाउन थाना की पुलिस को दी गई। उसके बाद सभी घायलों को देर रात इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर के द्वारा सभी घायलों का इलाज किया गया। घायलों में मनीर शाह, मोमन शाह , हेलाल शाह और रूबी प्रवीण शामिल हैं। घायलों ने मारपीट का आरोप फहद, आशिक, आतिफ, नासिर और गुडि़या सहित अन्य लोगों पर लगाया है। बताया जाता है कि आलमगीर का पैसा मनीर शाह के पुत्र छोटू के पास बाकी था। जिसको लेकर वह पैसा मांगने के लिए गया। लेकिन छोटू के द्वारा बाद में पैसा देने की बात कही गई थी। रंजिश में आलमगीर के पक्ष से फहद आशिक आतिफ नासिर गुडि़या वह अन्...