नोएडा, नवम्बर 12 -- नोएडा, प्रमुख संवाददता। नोएडा प्राधिकरण ने बकाया न देने और मानचित्र की वैधता का समय समाप्त होने के बाद भी निर्माण जारी रखने पर बुधवार को सेक्टर-110 स्थित लोटस पनास सोसाइटी के तीन टावर और 10 दुकानें सील कर दीं। पहले भी प्राधिकरण इस परियोजना के तीन टावर सील कर चुका है। अभी इस परियोजना में संबंधित टावर निर्माणाधीन थे। ऐसे में कोई नहीं रह रहा था। जिल खरीदारों ने इनमें बुकिंग कर रखी है, वे फंस गए हैं। नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि भूखंड संख्या-जीएच-5, सेक्टर-110 में मैसर्स ग्रेनिटेट गेट प्रॉपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड की ग्रुप हाउसिंग परियोजना है। यह भूखंड एक लाख 64 हजार 120 वर्ग मीटर का है। इस भूखंड का पट्टा प्रलेख 29 दिसंबर 2009 को किया गया था। इस परियोजना में कुल 31 टावर स्वीकृत किए गए थे, जिनमें 4018 फ्लैट बनाए ...