फिरोजाबाद, अक्टूबर 13 -- विद्युत विभाग ने ग्रामीण अंचलों में अभियान चलाते हुए बकाएदार उपभोक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 100 घरों के कनेक्शन काट दिए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार यह उपभोक्ता कई सालों से अपने बिलों का भुगतान नहीं कर रहे। यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता कयामुद्दीन खां ने बताया कि सोमवार को चलाए अभियान के तहत कुल 40 घरों के कनेक्शन काटे गए। इसके अलावा शनिवार एवं शुक्रवार को टापाखुर्द, बालाजी नगर, नई आबादी, पानीगांव तथा नगला पानसहाय 50 घरों के कनेक्शन काटे गए। उसके अलावा सिविल लाइन विद्युत उपकेंद्र दबरई के अवर अभियंता राहुल अग्रवाल ने बताया कि पिछले दिनों गांव दौंकेली में चलाए अभियान के तहत 10 बड़े बकाएदार उपभोक्ताओं के घरों के कनेक्शन काटे गए। उन्होंने बताया कि इसके अलावा अन्य बकाएदार उपभोक्ताओं को जल्द से जल...