अयोध्या, फरवरी 16 -- अयोध्या, संवाददाता। नगर निगम के हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का बकाया जमा न करने वालों को नोटिस जारी कर बडे़ बकायेदारों का खाता कुर्क करने की कार्यवाही की जाएगी। यह निर्देश शनिवार को नगर निगम में लक्ष्य के अनुरूप कर करेत्तर की वसूली, नामांकन प्रकरणों व भवन स्वामियों द्वारा प्रस्तुत आपत्तियों, लाइसेंस, पार्किंग व विज्ञापन को लेकर बैठक बैठक करते हुए अपर नगर आयुक्त सुमित कुमार ने अधिकारियों को दिया। अपर नगर आयुक्त द्वारा समस्त कर अधीक्षकों को राजस्व वसूली बढ़ाये जाने एवं डिमाण्ड नोटिस, बडे बकायेदारों के विरूद्ध डिमान्ड नोटिस, बिल वितरण, बड़े होटलों, लॉज, अवैध विज्ञापन एवं पार्किंग के विरूद्ध अभियान चलाने के लिए जोनल अधिकारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही उन्होंने जोन-अयोध्या धाम और अवधपुरी के राजस्व निरीक्षक व कर संचयक जिनका...