संभल, जुलाई 26 -- सदर तहसील में शुक्रवार को बिजली विभाग की बकाया वसूली कार्रवाई उस वक्त तनावपूर्ण मोड़ ले गई, जब सरायतरीन के मोहल्ला पीलाखदाना में एक उपभोक्ता के घर पहुंची अमीनों की टीम से तीखी नोकझोंक हो गई। विवाद इतना बढ़ा कि मामला तहसील तक पहुंचा, जहां दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और स्थिति को संभालने के लिए होमगार्डों की मदद लेनी पड़ी। बाद में दोनों पक्षों को एसडीएम के समक्ष पेश किया गया। हतायतनगर थाना क्षेत्र के मोहल्ला पीलाखदाना, सरायतरीन में शुक्रवार को बिजली विभाग की आरसी वसूली के दौरान विवाद हो गया। उपभोक्ता तस्लीम पर 36,000 व 42,000 की आरसी बकाया थी, जिसकी वसूली के लिए विभाग की अमीनों की टीम उसके घर पहुंची थी। जैसे ही अमीनों ने वसूली की कार्यवाही शुरू की, तस्लीम और विभागीय कर्मचारियों के बीच नोकझोंक हो गई। बात बढ़ने पर अमीनों ने त...