रुडकी, नवम्बर 26 -- सुल्तानपुर में बुधवार को ऊर्जा निगम की टीम ने बिल का भुगतान नहीं करने के चलते लोगों कनेक्शन काट दिए। साथ ही उनके मीटर भी उखाड़ लिए गए। इन बकायदारों पर ऊर्जा निगम का करीब एक करोड़ से अधिक का बिल लंबित चल रहा था। साथ ही लोगों को नोटिस देकर जल्द ही बिल जमा करने के लिए भी निर्देशित किया गया है। ऊर्जा निगम के जेई पवन सक्सेना ने बताया कि करीब 40 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे गए। इन पर करीब 50 लाख से अधिक बिल बकाया चल रहा था। बुधवार को भी कार्रवाई करते हुए करीब 33 बकायदारों के कनेक्शन काटे गए। इन पर भी करीब 60 लाख का बिल बकाया था। टीम ने कनेक्शन काटकर उनके मीटर भी उखाड़ लिए गए। जेई पवन सक्सेना ने बताया कि बकायेदारों को नोटिस देकर जल्द बिल जमा करने के लिए भी कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़...