रांची, नवम्बर 17 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम द्वारा पूर्वी एवं पश्चिमी सर्किल में आवंटित भूमि व दुकान का संचालन करने वाले सात बड़े बकायादारों को अंतिम नोटि जारी किया जाएगा। इसके बाद भी बकाएदारों द्वारा भुगतान नहीं किए जाने पर आवंटित जमीन एवं दुकान को सील करने की कार्रवाई की जाएगी। निगम की ओर से सोमवार को बताया गया है कि बच्चा नारायण सिंह पर निगम का 37.49 लाख रुपये, रेखा रानी जायसवाल पर 23.84 लाख, सिकंदर मकसूद पर 23.82 लाख, ए गनी पर 17.37 लाख, सत्येंद्र साहू पर 6.06 लाख और परशुराम साहू पर 4.13 लाख रुपये किराया मद में बकाया है। सभी से पूर्व में कई बार बकाया चुकता करने को कहा गया था, इसके बावजूद आवंटनधारियों ने निर्देश की अनदेखी की और अभी तक भुगतान नहीं किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...