लखीमपुरखीरी, नवम्बर 13 -- पलिया चीनी मिल के दुबहा गन्ना क्रय केंद्र पर किसानों का बकाया भुगतान को लेकर चल रहा धरना-प्रदर्शन बुधवार तीसरे दिन भी जारी रहा। मंगलवार को चीनी मिल जीएम राजीव तोमर और किसानों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा रही। किसान इस बात पर अड़े हैं कि पिछले पेराई सत्र का पूरा भुगतान होने तक नया गन्ना तौल केंद्र पर नहीं लाया जाएगा। बेलरायां गन्ना समिति का दुबहा गन्ना क्रय केंद्र शासन से बजाज चीनी मिल पलिया को आवंटित किया गया है। किसानों के मुताबिक पलिया मिल ने अभी तक पिछले सत्र का पूरा गन्ना मूल्य भुगतान नहीं किया है। मिल ने मौजूदा पेराई सत्र के लिए सेंटर पर खरीद शुरू कर दी है। पैसे की तंगी से परेशान किसान सोमवार से दुबहा सेंटर पर धरना देकर बैठ गए। इस सेंटर से जुड़े दुबहा, कौड़िया, शिवलालपुरवा, मंशापुरवा और साधूपुरवा आदि कई गांवों के ...