अमरोहा, जुलाई 10 -- बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं होने पर गुस्साए भाकियू असली पदाधिकारियों ने बुधवार को सहकारी गन्ना समिति कार्यालय पर तालाबंदी कर दी। किसानों की सुनवाई नहीं होने पर स्टेट हाईवे जाम करने की चेतावनी दी। मौके पर पहुंचे तहसीलदार मूसाराम थारू की मौजूदगी में मिल प्रशासन की ओर से भुगतान को लेकर लिखित आश्वासन मिलने पर ही धरना स्थगित किया गया। गौरतलब है कि भाकियू असली पदाधिकारियों ने वेव शुगर्स पर किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं करने के विरोध में नौ जुलाई को सहकारी गन्ना समिति कार्यालय पर तालाबंदी की चेतावनी दी थी। बुधवार को संगठन पदाधिकारी व कार्यकर्ता समिति पहुंच गए। मंडल अध्यक्ष डूंगर सिंह ने कहा कि वेव शुगर्स किसानों का बकाया गन्ना मूल्य भुगतान नहीं कर रही है। किसानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों की ...