बरेली, दिसम्बर 9 -- नवाबगंज। बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर पैनी नजर सामाजिक संस्था ने सोमवार को तहसील परिसर में अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। ओसवाल चीनी मिल पर किसानों का पिछले दो वर्षों का 70 करोड़ रुपये बकाया है। जिसे लेकर प्रशासन ने चीनी मिल की आरसी जारी कर दी है। इसके बाद भी किसानों को बकाया भुगतान नहीं हो सका है। किसानों की दिक्कतों को देखते हुए पैनी नजर सामाजिक संस्था की अध्यक्ष सुनीता गंगवार एडवोकेट ने एक माह पूर्व तहसील में धरना दे एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही बकाया भुगतान न होने पर उन्होंने आठ अगस्त से तहसील में धरना प्रदर्शन की चेतावनी दी थी। सोमवार को उन्होंने किसानों के साथ तहसील परिसर में पहुंचकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि सरकार ने चीनी मिल की आरसी तो जारी कर दी लेकिन किसानो...