अमरोहा, अगस्त 2 -- भारतीय किसान यूनियन असली पदाधिकारियों ने बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर शुक्रवार को बदायूं-बिजनौर स्टेट हाइवे जाम कर दिया। मौके पर पहुंची सीओ के आश्वासन पर किसानों ने जाम खोला। हालांकि बाद में वेव शुगर्स प्रबंधन के साथ वार्ता बेनतीजा रहने पर संगठन पदाधिकारियों ने तहसील मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया। शुक्रवार को संगठन के जिला प्रवक्ता नरेश कुमार के नेतृत्व में किसान तहसील मुख्यालय पहुंचे। यहां जिला प्रवक्ता ने कहा कि बकाया गन्ना मूल्य भुगतान की मांग को लेकर भाकियू असली लंबे समय से आंदोलनरत है। भुगतान को लेकर शुगर मिल अधिकारियों से तीन बार वार्ता हो चुकी है लेकिन भुगतान नहीं हो पा रहा है। गुस्साए संगठन पदाधिकारियों ने इसके विरोध में स्टेट हाइवे जाम कर दिया। जाम की सूचना पर सीओ अंजलि कटारिया मौके पर...