लखीमपुरखीरी, जून 2 -- लखीमपुर। किसानों का बकाया गन्ना भुगतान सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को भारतीय किसान यूनियन, अवध ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन सौंपा। इस दौरान बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे। किसान नेता सर्वजीत सिंह पटेल के नेतृत्व में बड़ी संख्या में किसान सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहा पर किसानों ने बकाया गन्ना भुगतान, गन्ना मूल्य पांच सौ रूपए करने सहित अन्य कई मांगों को लेकर प्रर्दशन किया। सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया कि बैंकिंग व्यवस्था में सुधार हो। यदि मृतक के नाम बैंको का कर्ज है तो बैंक उस कर्ज को तत्काल मृत व्यक्तियों के वारिसों के नाम स्थानान्तरित कर देते हैं। वहीं यदि मृतक के नाम बैंक व डाकखाना में पैसा जमा है, तो बैंक डाकखाना द्वारा अनेकों प्रकार के कागजात मांगे जाते है। किसानों ने इस व्यवस्था में सुधार की मांग क...