सहारनपुर, नवम्बर 24 -- सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की एक बैठक तहसील परिसर में आहूत की गई, जिसमें बकाया गन्ना भुगतान समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा के बाद एसडीएम मानवेंद्र सिंह को एक ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में मंडल महासचिव सुरेंद्र काम्बोज ने कहा कि कुछ चीनी मिलों ने पिछले पेराई सत्र के गन्ने का अभी तक भुगतान नहीं किया है। सरकार ऐसी सभी चीनी मिलों से बकाया भुगतान ब्याज सहित कराए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अधिकतर दुकानों पर नकली खाद, कीटनाशक व बीज बेचा जा रहा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो रहा है। ऐसी दुकानों को चिन्हित कर उन पर खाद, बीज व पेस्टीसाइड की जांच की जाए। तहसील महासचिव पुरषोत्तम बाहरी गन्ना क्रय केंद्रों पर बढ़ाए गए किराए को वापस किए जाने की मांग की। इसके अलावा बैठक में छुट्टा गोवंश को पकड़वाकर गोशाला भिजवाए...