बागपत, मई 5 -- दाहा। चौगामा क्षेत्र का गन्ना खरीद कर रही अधिकांश चीनी मिलें बंद होने के बाद भी बकाया भुगतान नहीं करा पाई है। किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल शीघ्र रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी से मिलेगा। चौगामा क्षेत्र का गन्ना खतौली, दौराला, भैंसाना,किनौनी, मंसूरपुर आदि गन्ना मिलें खरीद करती है। जिनमें खतौली को छोड़ अन्य मिलें बंद हो चुकी है, लेकिन बकाया भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। इस संबंध में आजमपुर मुलसम गांव में किसानो की बैठक हुई। बैठक में पूर्व जिला पंचायत सदस्य तेजपाल ने कहा कि शीघ्र ही रालोद अध्यक्ष एवं केंद्रीय राज्य मंत्री चौधरी जयंत सिंह से एक प्रतिनिधि मंडल मिलेगा। इस मौके पर राजेंद्र सिंह, जगपाल सहरावत, लोकिंद्र, चांद राणा, सुरेंद्र, महताब, सलीम, बिजेंद्र आदि मौजूद रहे। सनातन धर्म की एकजुटता पर बल बिनौली। क्षेत्र के चंदायन गांव म...