रांची, जुलाई 3 -- रांची। प्रमुख संवाददाता फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन समन्वय समिति ने सरकार को चेताया है कि विभिन्न योजना में अनाज वितरण के बाद आठ माह से लंबित कमीशन का भुगतान नहीं होने पर 15 जुलाई से राशन दुकानदार काम बंद कर हड़ताल पर चले जाएंगे। एसोसिएशन ने झारखंड सरकार से राज्यभर के 25 हजार राशन दुकानदारों के लिए पारिवारिक पीएच कार्ड बनाने संबंधी निर्देश देने की मांग की है। कार्ड बनने से राशन डीलरों के परिवार के सदस्यों का भी आयुष्मान कार्ड बन सकेगा। संगठन की गुरुवार को अशोकनगर मंदिर परिसर सभागार में प्रदेश कार्यकारिणी अध्यक्ष मोहन कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें राज्य के 20 जिले से एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री शामिल हुए। इस दौरान सभी पीडीएस डीलरों को पश्चिम बंगाल, गुजरात एवं राजस्थान के तर्ज पर प्रत्येक माह 30 हजार रुपये...