आरा, जून 2 -- आरा, हिप्र.। बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को मिल डीपीओ स्थापना रमेश कुमार पाल से मुलाकात कर शिक्षकों की 15 प्रतिशत का बकाया राशि व कोषागार शिक्षकों का वेतन भुगतान कराने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व जिलाध्यक्ष पंकज कुमार सिंह मंटु ने किया। बताया कि नियोजित शिक्षकों को कालबद्ध प्रोन्नति मामले में मार्गदर्शन मांगने, टीआर तीन में बहाल शिक्षकों का प्रान जेनरेट कर वेतन की प्रक्रिया शुरू करने, सक्षमता-2 पास किए विशिष्ट शिक्षकों का तत्काल वेतन भुगतान करने, ईपीएफ को अविलंब अपडेट करने, कोषागार व गैर कोषागार का एरियर भुगतान करने, कोषागार शिक्षकों का मार्च माह से बकाया वेतन भुगतान करने सहित दर्जनों मांगों को लेकर विचार विमर्श किया गया। डीपीओ स्थापना ने प्रतिनिधिमंडल को बताया कि कोषागार शिक्षकों का मार...