बोकारो, फरवरी 27 -- बोकारो, प्रतिनिधि। बकाया एरियर की मांग को लेकर बोकारो इस्पात कामगार यूनियन के मजदूरों ने इस्पात भवन के पास सेक्शन के समक्ष गुरूवार को 21 सूत्री मांगो को लेकर प्रदर्शन किया। सेल बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों का आधा अधूरा वेज रिवीजन को पूरा कराने, ठेका श्रमिको व सेवानिवृत कर्मचारियों की समस्याओं के लिए सेल बीएसएल प्रबंधन को प्रदर्शन के माध्यम से चेतवानी दिया। सभा में यूनियन के महामंत्री रमाश्रय प्रसाद सिंह ने कहा सेल बोकारो स्टील प्लांट के कर्मचारियों का वेज रिवीजन गत 8 वर्षों से अधिक से लंबित है। जबकि आठवां वेतन आयोग की सिफारिश हो चुकी है। ऐसी स्थिति में जबकि पूरा देश के पब्लिक सेक्टर का वेज रिवीजन पूरा हो चुका है। सेल का रिवीजन पूरा नहीं होना अत्यंत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। ‌अक्टूबर व नवंबर 2024 को मुख्यश्रायुक्त भार...