सीवान, जनवरी 30 -- सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक परिसर में संयुक्त निबंधक सहयोग समितियां सारण समरूक आलम में जिला सहकारिता पदाधिकारी सह प्रबंध निदेशक सौरव कुमार के साथ बैंक और सहकारिता विभाग की संचालित योजनाओं की गहन समीक्षा की। इस दौरान पिछले वर्ष कैश क्रेडिट के रूप में ऋण लेकर जमा नहीं करने वाले समितियों का दो सप्ताह के अंदर राशि वसूली का निर्देश दिया। इसके लिए उनके निर्देश पर वजिला स्तर पर विशेष धावक दस्ता गठित किया। वहीं ऋण की वसूली नहीं होने पर संबंधित समितियों के पदधारक के खिलाफ एफआईआर, नीलामवाद पत्र के साथ न्यायालय निबंधक सहयोग समितियां के यहां अवार्ड केस दर्ज करने का निर्देश दिया। वहीं बैंक के नोडल पदाधिकारियों के मंगलवार और गुरुवार को संबंधित शाखाओं में जाकर 31 मार्च तक जमा वृद्धि बढ़ाने, लोन वसूली, केसीसी ...