सहारनपुर, फरवरी 19 -- सहारनपुर। नगरायुक्त संजय चौहान के निर्देश पर नगर निगम की राजस्व टीम ने बुधवार को बड़े बकायादारों पर शिकंजा कसते हुए अंबाला रोड स्थित शुभम प्लाजा की 23 दुकानों को सील कर दिया। कार्रवाई से बचने के लिए कुछ बकायादारों द्वारा मौके पर ही कर जमा कराया गया। खास बात है कि आज भी बाजोरिया रोड स्थित पिंजौरा बादशाहपुर में भी बड़े बकायादारों पर भवन सील की कार्रवाई की जाएगी। नगर निगम की राजस्व टीम कर अधीक्षक सुधीर शर्मा के नेतृत्व में घंटाघर स्थित वेलकम होटल पहुंची और सील की कार्रवाई शुरू कर दी। सुधीर शर्मा ने बताया कि होटल पर 13 लाख 25 हजार 522 रुपए टैक्स बकाया था। जिसके लिए होटल स्वामी को इससे पूर्व कई बार नोटिस दिया जा चुका था लेकिन बकाया जमा न करने पर निगम के अधिकारी होटल सील करने पहुंचे तो हड़कंप मच गया। जिस पर होटल स्वामी ने ...