शाहजहांपुर, फरवरी 23 -- विद्युत निगम में बकाएदारों उपभोक्ताओं पर सख्ती करना शुरू कर दिया है। जिसको लेकर बकाएदार उपभोक्ताओं में हड़कंप मच गया है। परेशान उपभोक्ता माननीयों के यहां चक्कर लगाकर बिजली अधिकारियों को फोन कराना शुरू दिया, लेकिन अधिकारियों ने बिल जमा किये बिना कनेक्शन जोड़ने से मना कर दिया। जिले में कई जगह बिजली निगम की टीम ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। अधिकारियों ने पुवायां डिवीजन के जेबा, सिंधौली, मुडि़या पंवार, गंगसरा सहित क्षेत्र के कई गांव में संविदा कर्मियों की टीम बनाकर चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं कम राजस्व को लेकर जिले के बाईवाग डिवीजन के एक्सईएन दुर्गेश यादव ने आवास विकास के जेई तथा एसडीओ साथ बैठक करके नाराजगी जताते हुए अधिक राजस्व बढाने के निर्देश दिए। एक्सईएन ने कहा कि बकाएदार उपभोक्ताओं को नोटिस देकर कनेक्शन काटने की स...