रांची, फरवरी 23 -- रांची, संवाददाता। एचईसी के सप्लाई कर्मचारियों की रविवार को बैठक हुई। भारतीय मजदूर संघ के धुर्वा स्थित कार्यालय में संपन्न बैठक में मुख्य रूप से स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की फीस, बकाए वेतन, ईएसआई तथा पूर्व की छुट्टी लागू करवाने को लेकर चर्चा हुई। साथ ही सभी ने ठेकेदार के अंदर काम करने का भी विरोध किया और वर्तमान में जिस तरह काम कर रहे हैं, उसी स्थिति को बहाल रखने पर सहमति जताई। बैठक में सुनील कुमार, उदयशंकर, कुंदन शर्मा, सुजीत कुमार झा, सुमन कुमार सिंह, मनोज गुप्ता, घनश्याम ठाकुर, अलख निरंजन, अमरनाथ कुमार और मोहम्मद असलम सहित बहुत सारे कर्मचारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...