मुजफ्फरपुर, नवम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम कर्मचारी संघ व नगर निगम कामगार यूनियन के संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर एक सप्ताह में निगमकर्मियों (रिटायर समेत) का बकाया भुगतान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। मोर्चा के संयोजक अशोक कुमार व सह संयोजक सतेंद्र प्रसाद सिंह ने आरोप लगाया कि निजी लाभ लेकर स्थापना शाखा प्रभारी कुछ कर्मियों का भुगतान करने के अलावा अन्य मामलें में सुस्ती बरत रहे हैं। पूछने पर स्थापना प्रभारी बुरा व्यवहार करते हैं। इससे निगम में कार्यरत व रिटायर कर्मियों में आक्रोश है। राशि नहीं मिलने से प्रधान सहायक नूर आलम व अन्य कर्मियों के इलाज में आर्थिक बाधा उत्पन्न हो रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...