लातेहार, अगस्त 19 -- बेतला, प्रतिनिधि। बेतला वन-प्रबंधन द्वारा कार्य कराने के डेढ़ साल से अधिक दिन बीत जाने के बाद भी अबतक मजदूरी भुगतान नहीं होने से नाराज करीब तीन दर्जन मजदूरों ने सोमवार को बेतला रेंज कार्यालय के समक्ष जमकर हंगामा किया। इसबारे में अपने बकाए मजदूरी की मांग करने आए ग्राम मुंडू के कपिलदेव सिंह,जीतेंद्र सिंह,बिनोद सिंह,जितनी देबी, देवंती देबी,जीरा कुंवर,मीना देबी, शीला देवी आदि ने बताया कि सभी ने डेढ़ वर्ष पूर्व बेतला पार्क में 11 दिनों तक झाड़ियों की साफ-सफाई की है। जिसका मजदूरी भुगतान अबतक लंबित है। मजदूरी मांगने पर संबंधित वनाधिकारी टाल-मटोल के जरिए उन्हें नाहक में हलकान-परेशान कर रहे हैं। इधर मौजूद वनपाल संतोष सिंह ने हंगामा कर रहे मजदूरों को एक सप्ताह के अंदर हरहाल में बकाए मजदूरी का भुगतान करने का आश्वासन दे मामले को ...