लातेहार, सितम्बर 2 -- बेतला, प्रतिनिधि। पीटीआर के बेतला रेंज में पिछले वर्ष ग्रास प्लॉट,ट्रेंच खोदाई,झाड़ियों की साफ-सफाई आदि कार्यों में लगे एक सौ से अधिक मजदूरों को संबंधित वनाधिकारियों की लापरवाही से उनके बकाए मजदूरी का भुगतान अबतक नहीं किया गया है। मजदूरी मांगने पर विभाग द्वारा टाल-मटोल रवैया के जरिए उन्हें बार-बार नाहक में हलकान-परेशान किया जा रहा है। मजदूरों की शिकायत है कि काम करानेवाले रेंजर शंकर पासवान गत जनवरी माह में सेवानिवृत्त हो चुके हैं। वित्तीय वर्ष 2024-25 भी बीत चुका है। ऐसे में विभाग के संबंधित अधिकारियों द्वारा कई बहानों और टाल- मटोल के जरिए बार-बार कोरे आश्वासन से मजदूरी भुगतान को लेकर उनके मन में संशय की स्थिति बन गई है। मालूम हो कि इसके पूर्व वनपाल संतोष सिंह ने मजदूरों को गत 23 अगस्त को ही बकाए मजदूरी का हरहाल में ...