फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- ग्रामीण अंचलों में बकाएदार विद्युत उपभोक्ताओं पर विभाग का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। बुधवार को यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अंतर्गत दो गांव में गई कार्रवाई के दौरान लगभग 110 घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई। यूपीएसआईडीसी विद्युत उपकेंद्र के अवर अभियंता कयामुद्दीन खां ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर बकाएदारों के खिलाफ यह अभियान टापाखुर्द एवं पानीगांव में चलाया जिसके तहत बकाया बिल जमा न करने पर 110 उपभोक्ताओं के घरों की बिजली सप्लाई बंद कर दी। उन्होंने कहा कि अभियान का नेतृत्व उपखंड अधिकारी लेखेंद्र सिंह कर रहे थे तथा यह कार्रवाई अधिशासी अभियंता ग्रामीण क्षेत्र के निर्देश पर की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...