इटावा औरैया, नवम्बर 12 -- इटावा, संवाददाता।बिजली विभाग ने बकाएदार उपभोक्ताओं को ब्याज में 100 प्रतिशत छूट देने का निर्णय लिया है। इसके लिए एक विशेष योजना बनाई गई है। यह योजना 3 महीने की होगी और 1 दिसम्बर से शुरू हो जाएगी। खास बात यह है कि इसमें ब्याज के साथ ही मूलधन पर भी कुछ राहत मिलेगी। इसके साथ ही बिजली चोरी में पकड़े जाने वालों को राहत देने की योजना बनाई गई है। उन्हे भी छूट दी जाएगी। यह छूट भी तीन चरणों में दी जाएगी। विभाग की ओर से बनाई गई इस योजना के तहत घरेलू उपभोक्ताओं को 100 प्रतिशत ब्याज में लाभ मिलेगा। इसे तीन चरणों में चलाया जाएगा और तीनों चरणों में मूलधन पर अलग-अलग छूट दी जाएगी । पहले चरण में इस योजना में रजिस्ट्रेशन कराने वालों को सबसे ज्यादा लाभ होगा। उन्हें ब्याज में 100 प्रतिशत के साथ मूलधन पर भी 25 प्रतिशत की छूट दी जाएगी...